आज के इस लेख में हम आपके लिए शिव fभजन लिरिक्स ( Shiv bhajan lyrics ) के साथ लेकर आये है , जिनमे हमने बाबा भोलेनाथ के अनेको भजनो ( bholenath ke bhajan lyrics ) को शामिल किया है।
आप इन भजनो को पड़ने के साथ दुसरे भक्तो के साथ शेयर भी अवश्य करे।
शिव भजन लिरिक्स के साथ – Shiv bhajan lyrics
![]() |
Shiv bhajan lyrics |
Shiv bhajan lyrics in hindi
इस संसार मे भगवान शिव के समान शक्ति कोई दूसरी नहीं है | भगवान शिव को ही परम शक्ति माना गया है इसलिए उनकी आराधना करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है यदि आप अपने जीवन में हर तरह का सुख भोगना चाहते है और मोक्ष की अभिलाषा रखते है
तो भगवान शिव की आराधना करना आपके लिए सबसे ज्यादा उत्तम विकल्प है | भगवान शिव की आराधना आप किसी भी रूप में कर सकते है भगवान शिव की पूजा आप शिवलिंग पूजा के रूप में , शिव चालीसा पढ़ कर , शिव आरती के द्वारा , मंत्र जप के माध्यम से विशेष पूजा व अनुष्ठान द्वारा की जा सकती है
भगवान शिव की विशेष साधना के द्वारा , इन सब के अतिरिक्त भगवान शिव के भजन/ bhagvan Shiv Ji Bhajan Lyrics और गीत भी एक माध्यम है उनकी पूजा-आराधना करने से भजन/Bhajan द्वारा भगवान शिव की उपासना करना भी उतना भी फल देने वाला है
यह भी पड़े :-
मेरे बांके बिहारी लाल लिरिक्स इन हिंदी
1. ऐसी सुबह ना आए लिरिक्स - Aisi Subah Na Aaye Lyrics – shiv bhajan
![]() |
shiv bhajan |
शिव है शक्ति शिव है भक्ति,
शिव है मुक्ति धाम
शिव है ब्रह्मा शिव है विष्णु,
शिव है मेरा राम
ऐसी सुबह ना आए,
आए ना ऐसी श्याम
जिस दिन जुबा पे मेरी
आए ना शिव का नाम
मन मंदिर में वास है तेरा,
तेरी छवि बसाई
प्यासी आत्मा बनके जोगन,
तेरी शरण में आई
तेरी ही शरण में पाया,
मैंने यह विश्राम
ऐसी सुबह ना आए,
आए ना ऐसी शाम
तेरी खोज में ना जेने,
कितने युग मेरे बीते
अंत में काम क्रोध मद हारे,
हे भोले तुम जीते
मुक्त किया तूने प्रभु मुझको,
शत शत है प्रणाम
ऐसी सुबह ना आए,
आए ना ऐसी शाम
सर्व कला संम्पन तुम्ही हो.
हे मेरे परमेश्वर
दर्शन देकर धन्य करो अब,
हे त्रिनेत्र महेश्वर
भाव सागर से तर जाउंगी,
लेकर तेरा नाम
ऐसी सुबह ना आए,
आए ना ऐसी शाम
यह भी पड़े :-
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं लिरिक्स
Shiv Bhajan: Aisi Subah Na Aaye
Singer: ANURADHA PAUDWAL
Music Director: Dilip Sen-Sameer Sen
Lyricist: Dev Kohli
2. लागी मेरी तेरे संग लगन - Laagi Meri Tere Sang Lagan lyrics – shiv bhajan
![]() |
shiv bhajan |
भोले बाबा तेरी क्या ही बात है
भोले शंकरा तेरी क्या ही बात है
दूर होके भी तू साथ है ओ..
दूर होके भी तू साथ है
खुद को मैं कर दूंगा तुझको समर्पण
मैं तेरा आंसू हूँ तू मेरा दर्पण
तेरे ही होने से मेरी ये सारि ज़िंदगी सजी है
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
तू पिता है मेरा और तू ही रहेगा
मेरी हर गलती को तू हस्स कर सहेगा
तेरे जाप से मनका उड़ गया है रे पंछी
सब तेरी बदौलत है आज रघुवंशी
तू सक्षम है और तू ही विशाल है
तू उत्तर है और तू हे सवाल है
तू ही सत्या बाकी ज़िंदगी भी ना सगी है
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
न यावत् उमानाथ पादाराविन्दम्
भजंतीह लोके परे वा नराणाम्
न तावत् सुखम् शांति सन्ताप नाशम्
प्रसीद प्रभो सर्वभूताधिवासम्
ध्यान में है मगन
तन पे ओढ़ के रे चोली
मुझे अपने रंग में रंग दे
संग खेल मेरे होली
ना आसान है निचे ना है कोई खटोली
मुझे अपने रंग में रंग दे संग खेल मेरे होली
बस भी करो अब मेरे शंकरा
भांग रगड़ के बोली ये गोरा
तुम नहीं रजे हो गोरा लौट के रजी है
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
Laagi Meri Tere Sang Lagan – shiv bhajan PDF download
Song: Laagi Lagan Shankara
Singer : Hansraj Raghuwanshi
लागी मेरी तेरे संग लगन ओ मेरे शंकरा लिरिक्स -
Laagi Meri Tere Sang Lagan Mere Shankara lyrics Hansraj Raghuwanshi
यह भी पड़े :-
3. डमरू जो बाजे हाथो में लिरिक्स - Damaru Jo Baje Hatho Me Lyrics – Shiv bhajan
डमरू जो बाजे हाथो में
नाचे धरती और आकाश
के भोले बाबा नाच रहे
डमरू जो बाजे हाथो में
भांग धतुरा भोग लगे
गल सर्पो की माला है
गोदी में श्री गणेशजी
संग में गौरा माता है
तीनो लोको के स्वामी है
तीनो लोको के स्वामी है
ये तो कृपा बाट रहे
के भोले बाबा नाच रहे
डमरू जो बाजे हाथो में ...
आये जो इनके द्वारे
करते है वारे न्यारे
नागो के स्वामी नागेश्वर
बिगड़े काम बनाते है
सब की झोली ये आज भरे
सब की झोली ये आज भरे
तूम भजन गाओ दिन रात
के भोले बाबा नाच रहे
डमरू जो बाजे हाथो में ...
ये विश्वास मेरे मन में
मै शिव का शिव है मुझ में
नित्य नेम से जो ध्यावे
भोले है उसके संग में
देवो के देव महादेव है
देवो के देव महादेव है
ये तो विपदा हरते है
के भोले बाबा नाच रहे
डमरू जो बाजे हाथो में ..
Damaru Jo Baje Hatho Me Lyrics – Shiv bhajan PDF download
4. चलो भोले बाबा के द्वारे लिरिक्स - Chalo Bhole Baba Ke Dware Lyrics – Shiv bhajan
![]() |
Shiv bhajan |
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
भोले बाबा भोले बाबा
भोले बाबा भोले बाबा
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
चढ़ा एक शिकारी देखो बिल्व वृक्ष पर
करने को वो शिकार
शिव चौदस की पावन वह रात थी
अनजाने में हुआ पहर पूजा संस्कार
हुए बाबा प्रकट बोले मांगो वरदान
बोले मांगो वरदान
दर्शन कर शिकारी को हो आया वैराग्य ज्ञान
हो आया वैराग्य ज्ञान
करबद्ध कर वो बोला
हरी ओम, हरी ओम
हरी ओम, हरी ओम
हरी ओम, हरी ओम
करबद्ध कर वो बोला
दो मुझे भक्ति वरदान
दो मुझे भक्ति वरदान
बने बाबा उसके सहारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
पापचार के कारण कष्ट सहे
कन्या स्वामिनी ने
भिक्षा मांगती वो पहुंची गोपर्ण में
मिला बिल्व पत्र उससे भिक्षा के रूप में
बिल्व पत्र अनजाने में फेका शिवलिंग पे
फेका शिवलिंग पे
पुण्य शिवरात्रि व्रत का ऐसे पाया उसने
ऐसे पाया उसने
महिमा से शिव की
हरी ओम, हरी ओम
हरी ओम, हरी ओम
हरी ओम, हरी ओम
महिमा से शिव की
मोक्ष पाया उसने
मोक्ष पाया उसने
बने बाबा उसके सहारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
भोले बाबा, भोले बाबा, भोले बाबा
भोले बाबा, भोले बाबा, भोले बाबा
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
Chalo Bhole Baba Ke Dware Lyrics – Shiv bhajan PDF download
Bhakti Bhajan Song Details
Song :- Chalo Bhole Baba Ke Dware
Singer:- Hariharan
Lyrics :- Ashish Chandra
5. मै तुमको शीश नवाता हूँ लिरिक्स - Main Tumko Shish Nawata Hu Lyrics – shiv bhajan
जहाँ पवन बहे संकल्प लिए
जहाँ पर्वत गर्व सीखातें हैं
जहाँ ऊँचे नीचे सब रस्ते
भक्ति के सुर में गाते हैं ||
उस देवभूमि के ध्यान से
मै धन्य धन्य हो जाता हूँ
उस देवभूमि के ध्यान से
मै धन्य धन्य हो जाता हूँ ||
है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा
मै तुमको शीश नवाता हूँ ||
मै तुमको शीश नवाता हूँ
और धन्य धन्य हो जाता हूँ
मै तुमको शीश नवाता हूँ
और धन्य धन्य हो जाता हूँ
हो जाता हूँ, हो जाता हूँ ||
मांडवे की रोटी और हुड़के की थाप
हर एक मन करता शिवजी का जाप
ऋषि मुनियों की है ये तपोभूमी
इतने वीरों की ये जन्मभूमी ||
तुम आँचल हो भारत का
जीवन की धूप में छाँव तुम |
तुम आँचल हो भारत का
जीवन की धूप में छाँव तुम
बस छूने से तर जाए
सबसे पवित्र वो पाँव हो तुम ||
बस लिए समर्पण तन मन से
मै देवभूमी में आता हूँ
है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा
मै तुमको शीश नवाता हूँ ||
मै तुमको शीश नवाता हूँ
और धन्य धन्य हो जाता हूँ
मै तुमको शीश नवाता हूँ
और धन्य धन्य हो जाता हूँ ||
मै तुमको शीश नवाता हूँ
और धन्य धन्य हो जाता हूँ
मै तुमको शीश नवाता हूँ
और धन्य धन्य हो जाता हूँ
हो जाता हूँ, हो जाता हूँ ||
है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा
मै तुमको शीश नवाता हूँ
मै तुमको शीश नवाता हूँ ||
Main Tumko Shish Nawata Hu Lyrics – shiv bhajan PDF download
bhakti Bhajan Song Details
Song :- Main Tumko Shish Nawata Hu
Singer:- Jubin Nautiyal & PM Narendra
Lyrics :- Kanhiya Mittal
6. आ लौट के आजा भोलेनाथ लिरिक्स - Aa Laut Ke Aaja Bholenath Lyrics - shiv bhajan
![]() |
shiv bhajan |
आ लौट के
आजा भोलेनाथ।
तुझे माँ
गौरा बुलाती है।।
तेरा सुना पड़ा रे कैलाश।
तुझे माँ गौरा बुलाती है।।
आ लौट के
आजा भोलेना।
तुझे माँ
गौरा बुलाती है।।
अंगो पे विभूति गले में माला।
पहने है शंकर भोला।।
तुम हो सबका
पालन हार।
तुझे माँ
गौरा बुलाती है।।
आ लौट के आजा भोलेनाथ।
तुझे माँ गौरा बुलाती है।।
माथे पे चंदा
जटा में गंगा।
जटा से बहती
धारा।।
सबका करता तू बेडा पार।
तुझे माँ गौरा बुलाती है।।
आ लौट के
आजा भोलेना।
तुझे माँ
गौरा बुलाती है।।
हाथो में डमरू पास में त्रिशूल।
नंदी पे करता सवारी।।
सबका तू है
पालनहार।
तुझे माँ
गौरा बुलाती है।।
आ लौट के आजा भोलेना ।
तुझे माँ गौरा बुलाती है ।।
हाथो
में डमरू पास में त्रिशूल
नंदी पे करता सवारी ।।
सबका तू
है पालनहार
तुझे माँ
गौरा बुलाती है
आ
लौट के आजा भोलेनाथ
तुझे माँ गौरा बुलाती है ।।
7. सजा दो घर को गुलशन लिरिक्स – saja do ghar ko gulshan lyrics – shiv bhajan
![]() |
shiv bhajan |
सजा दो घर को गुलशन सा।
मेरे भोलेनाथ आये है।।
लगी
कुटिया भी दुल्हन सी।
मेरे
भोलेनाथ आये है।।
पखारो इनके चरणों को।
बहाकर प्रेम की गंगा।।
बिछा
दो अपनी पलकों को।
मेरे
भोलेनाथ आये है।।
उमड़ आयी मेरी आँखे।
देखकर अपने बाबा को।।
हुयी
रोशन मेरी गलिया।
मेरे
भोलेनाथ आये है।।
तुम आकर फिर नही जाना।
मेरी इस सुनी दुनिया से ।।
कहू
हरदम यही सबसे।
मेरे
भोलेनाथ आये है।।
लगी कुटिया भी दुल्हन सी।
मेरे भोलेनाथ आये है।।
सजा
दो घर को गुलशन सा।
मेरे
भोलेनाथ आये है।।
saja do ghar ko gulshan lyrics – shiv bhajan PDF download
8. मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा लिरिक्स - Man mera mandir lyrics - shiv bhajan
![]() |
shiv bhajan |
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय
सत्य है ईश्वर शिव है जीवन
सुन्दर ये संसार है तीनों लोक है
तुझमे तेरी माया अपरम्पार है
ओम नमः शिवाय नमो
ओम नमः शिवाय नमो
मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा
पार्वती जब सीता बन कर
जय श्री राम के सम्मुख आई
राम ने उनको माता कहकर
शिव शंकर की महिमा गायी
शिव भक्ति में सब कुछ सूझा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा
तेरी जटा से निकली गंगा
और गंगा ने भीष्म दिया है
तेरे भक्तों की शक्ति ने
सारे जगत को जीत लिया है
तुझको सब देवोँ ने पूजा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा
मन मेरे मंदिर शिव मेरी पूजा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा
ओम नमः शिवाय नमो
ओम नमः शिवाय नमो ….
Man mera mandir lyrics - shiv bhajan PDF download
9. भोले तेरी जटा में बहती है भजन लिरिक्स - bhole ki jata me bhajan lyrics - shiv bhajan
![]() |
shiv bhajan |
भोले तेरी जटा में बहती है गंग धारा
शंकर तेरी जटा में बहती है गंग धारा
काली घटा के अन्दर जिव दामिनी उजाला
शंकर तेरी जटा में बहती है गंग धारा
गले मुंड मल साजे शशि भाल में विराजे
डमरू निनाद बाजे कर में त्रिशूल धारा
भोले तेरी जटा में बहती है गंग धारा
त्रगतिन तेग राशी कटी बंध नाग फासी
गिरिजा है संग दासी कैलाश के निवासी
भोले तेरी जटा में बहती है गंग धारा
शिव नाम जो उच्चारे सब पाप दोष टाले
भक्तो के कष्ट हारी भव सिन्धु पार तारे
भोले तेरी जटा में बहती है गंग धारा
bhole ki jata me bhajan lyrics - shiv bhajan - PDF download
10. सत्यम शिवम सुन्दरम लिरिक्स - Satyam shivam sundaram bhajan lyrics - shiv bhajan
![]() |
shiv bhajan |
ईश्वर सत्य है
सत्य ही शिव है
शिव ही सुन्दर है
जागो जीवन ज्योत उजागर है
सत्यम शिवम सुन्दरम
ईश्वर सत्य है
सत्य ही शिव है
शिव ही सुन्दर है
आ..आ..आ..आ..
सत्यम शिवम सुन्दरम
राम अवध में
काशी में शिव
कान्हा वृन्दावन में
दया करो प्रभू देखूँ इन को
हर घर के आँगन में
राधा मोहन शरणम
सत्यम शिवम सुन्दरम
एक सूर्या है
एक गगन है
एक ही धरती माता
दया करो प्रभू एक बनें सब
सब का एक से नाता
राधा मोहन शरणम
सत्यम शिवम सुन्दरम
ईश्वर सत्य है
सत्य ही शिव है
शिव ही सुन्दर है
आ..आ..आ..आ..
सत्यम शिवम सुन्दरम
भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा अर्चना करने से या भोले नाथ के भजन सुनने से सभी लोगो के जीवन की परेशानियों से मुक्ति मिलती है भगवान शिव भजन सुनने के मात्र से ही प्रसन्न हो जाते है और सभी को उनके मन चाहा फ़ल देते है।
धर्म ध्यान की विशेष श्रेणियां :-
यह भी पड़े :-
0 टिप्पणियाँ